दुमका: तीर्थ नगरी बासुकीनाथ (Basukinath) में श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर बुधवार को मंदिर के प्रशासनिक भवन में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता SDM कौशल कुमार ने की।
बैठक में पंडा पुरोहित और स्थानीय अधिकारियों संग श्रावणी मेला (Shravani Mela) को सफल बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर गंभीर चर्चा की गई।
इसमें मुख्य रुप से मेला क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने पार्किंग (Parking) के लिए जगह चिन्हित करने, बैरिकेडिंग स्थल का चयन कर नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
भोजन अल्पाहार आदि की व्यवस्था मुकम्मल तौर पर बंद होनी चाहिए
इसके अलावा मंदिर की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर बिंदुवार चर्चा की गई।
इसके तहत मंदिर परिसर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने दुकान लगाने के तरीके एवं मंदिर प्रवेश पास को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मंदिर में चढ़ावे की राशि की फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि VVPI के आगमन पर भोजन अल्पाहार आदि की व्यवस्था मुकम्मल तौर पर बंद होनी चाहिए।
उधर चंद्रकूप के घटते जल स्तर को पर पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने गंभीर चिंता जताई।
महामंत्री संजय झा ने चंद्रकूप में बोरिंग के माध्यम से जल भरने का प्रस्ताव रखा।
पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने फुलाइस के माध्यम से अनुमति प्राप्त कर जल भरने की बात कही।