SDM ज्योति मौर्य और पति आलोक के बीच कोर्ट में खुली दिलचस्प जंग, तलाक का…

आलोक मौर्य ने कहा कि दोनों के झगड़े का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है, उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रही है

News Aroma Media
4 Min Read

SDM Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों के तलाक का यह मामला अब कोर्ट में है जिस पर आज सुनवाई हुई।

‘प्लीज मुझे मेरा हक लौटा दो’

Jyoti Maurya के पति Alok Maurya ने अपनी पत्नी से मार्मिक अपील की। आलोक मौर्य ने कहा कि दोनों के झगड़े का असर उनके बच्चों पर पड़ रहा है, उनकी पत्नी ज्योति मौर्य उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रही है।

बच्चों से मिलने की इच्छा जताते हुए आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी और SDM Jyoti Maurya से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि ‘प्लीज मुझे मेरा हक लौटा दो’।

SDM ज्योति मौर्य और पति आलोक के बीच कोर्ट में खुली दिलचस्प जंग, तलाक का…-Interesting war between SDM Jyoti Maurya and husband Alok in the court, divorce…

ज्योति मौर्य के आरोप फर्जी

वहीं आलोक मौर्य ने कोर्ट की कार्रवाई को लेकर बताया कि Jyoti Maurya की तरफ से मुझपर दहेज (Dowry) में 50 लाख रुपये और फ्लैट (Flat) मांगने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये पूरी तरह से फर्जी है और सिर्फ मुझसे तलाक लेने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं। आलोक मौर्य ने कहा कि कोर्ट से वादी द्वारा दायर आरोप पत्र (Charge sheet) की कॉपी मांगी गई है और उसी के आधार पर मैं सबूत पेश करूंगा।

उन्होंने कहा कि ज्योति मौर्य जो भी फर्जी केस मुझ पर और परिवार पर कर रही है उसकी जांच प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) कर रही है।

SDM ज्योति मौर्य और पति आलोक के बीच कोर्ट में खुली दिलचस्प जंग, तलाक का…-Interesting war between SDM Jyoti Maurya and husband Alok in the court, divorce…

2009 में ज्योति की लिखी चिट्ठी पेश करेंगे आलोक

Jyoti Maurya के पति आलोक मौर्य पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया गया है। इस पर आलोक मौर्य ने कहा, ‘शादी से पहले साल 2009 में लिखी हुई उनकी चिट्ठी मेरे पास है जो मैं कोर्ट को दूंगा।

वो मुझसे शादी से पहले से बात करती थीं और वो चिट्ठी उनकी हैंड राइटिंग (Hand Writing) में मेरे विभाग के लिए लिखी गई थी।’ उन्होंने कहा कि मैंने सच बताकर शादी की थी लेकिन अब फर्जी कार्ड (Fake Card) को जानबूझकर वायरल किया जा रहा है।

SDM ज्योति मौर्य और पति आलोक के बीच कोर्ट में खुली दिलचस्प जंग, तलाक का…-Interesting war between SDM Jyoti Maurya and husband Alok in the court, divorce…

मैं समझौता करने को तैयार हूं : आलोक

Alok Maurya ने कहा कि वो ज्योति मौर्य को पत्नी कम दोस्त ज्यादा समझते थे, अब उन्हें बच्चों के लिए दुख हो रहा क्योंकि इस विवाद में वो पिस रहे हैं। मैं बच्चों के लिए माफी मांगना चाहता हूं। मुझे मेरे बच्चे चाहिए जिसके लिए मैं समझौता करने को तैयार हूं।

विवाद की जड़ मनीष दुबे

Alok Maurya ने बताया कि इस विवाद की जड़ में मनीष दुबे है, उन्होंने उसके खिलाफ जो भी आरोप लगाए हैं वो DG की जांच में सच पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले का असली दोषी मनीष दुबे (Manish Dubey) है, उसने सिर्फ मुझे ही नहीं और भी कई परिवारों को बर्बाद किया है।

उन्होंने कहा, अगर होमगार्ड कमांडेंट (Home Guard Commands) जैसे बड़े पद पर बैठे लोग इस तरह की हरकत करेंगे तो फिर देश और समाज किस तरफ जाएगा।

Share This Article