‘वो’ ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…

News Aroma Media
5 Min Read
#image_title

SDM Jyoti Maurya : SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) का झलका दर्द। पत्नी SDM ज्योति मौर्य के साथ-साथ ही ज्योति के प्रेमी मनीष दुबे (Manish Dubey) को लेकर भी अलोक ने खुलकर चर्चा की है।

इस दौरान आलोक ने अपने बच्चों से नहीं मिल पाने की बात भी कही। साथ ही कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए वह ज्योति के साथ समझौता करने के तैयार है।

'वो' ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…-'She' broke the relationship between husband and wife, SDM Jyoti's husband Alok told…

पति-पत्नी का रिश्ता ‘वो’ के कारण टूटा

SDM Jyoti Maurya के पति Alok Maurya ने कहा कि पति-पत्नी के बीच में झगड़े होते हैं, लेकिन एक तीसरे शख्स के कारण मेरा परिवार टूट गया और आज सब खत्म हो गया।

आलोक कहते हैं कि साल 2010 में हमारी शादी हुई थी। शादी (Marriage) से पहले ज्योति और मैं रिलेशन में थे। सब कुछ ठीक चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

हमारी शादी आपसी रजामंदी से परिवार के साथ हुई थी और शादी के बाद ज्योति पढ़ना चाहती थी। इसलिए मैंने मदद की। साल 2015 में एग्जाम पास (Exam Pass) करके वह अधिकारी बनी थी।

'वो' ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…-'She' broke the relationship between husband and wife, SDM Jyoti's husband Alok told…

‘ज्योति ने नहीं रखा किसी का मान’

हर तरीके से मैंने कम तनख्वाह होने के बावजूद भी ज्योति की पढ़ाई के लिए सहयोग किया। प्रयागराज (Prayagraj) में रहते हुए ज्योति को अधिकारी बनाने में मेरे परिवार ने मदद की, लेकिन बाद में ज्योति ने किसी का मान नहीं रखा।

साल 2020 में ज्योति के जिंदगी में आए मनीष दुबे

आलोक कहते हैं कि साल 2020 में Manish Dubey की हमारी जिंदगी में एंट्री (Entry) हुई। ज्योति और मनीष के बीच बातचीत होती रही। मैंने उसका विरोध किया, लेकिन ज्योति नहीं मानी। साल 2021 के बाद हालत और खराब हो गए।

आलोक का कहना है कि ज्योति के मोबाइल में दोनों (मनीष और ज्योति) की Chatting पढ़ी, जिसमें शादी करने की बात, एक-दूसरे को पसंद करना और कई निजी बातें थीं।

ज्योति के मनीष के साथ अनैतिक संबंध हैं। मैंने इसके खिलाफ विभाग में शिकायत की और Whatsapp Chat, ऑडियो, मुझे जेल भेजने की धमकी और दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) का केस लगाने जैसी तमाम बातों के साथ सभी साक्ष्य अधिकारियों के सामने रखे।

'वो' ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…-'She' broke the relationship between husband and wife, SDM Jyoti's husband Alok told…

आलोक की बच्चों से मिलने की चाहत

आलोक का कहना है कि मेरा और ज्योति का रिश्ता टूट चुका है। 2 महीने हो गए हैं। मैं अपने बच्चों से नहीं मिला हूं, मैं उनसे मिलना चाहता हूं लेकिन ज्योति मुझे उनसे दूर कर रही है।

मुझे न्यायालय पर भरोसा है और मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा, जो भी जांच में फैसला होगा, मुझे उस पर भरोसा है।

'वो' ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…-'She' broke the relationship between husband and wife, SDM Jyoti's husband Alok told…

बच्चों के लिए समझौते को तैयार

Alok Maurya का कहना है कि अगर किसी ने गलती की है तो उसको उसकी सजा मिले, लेकिन परिवार भी जुड़ जाएगा तो बच्चों की जिंदगी संवर जाएगी, बच्चों के लिए मैं समझौता करने को तैयार हूं बच्चों की आगे की जिंदगी खराब ना हो।

मनीष की पत्नी से आलोक की बातचीत

आलोक का कहना है कि Manish Dubey की पत्नी से मेरी बात हुई है। उन्होंने मुझे मनीष के बारे में बताया है। उनकी शादी साल 2021 के बाद से तनाव में है। मनीष अच्छे इंसान नहीं है। किस तरीके से वह महिला के साथ गलत व्यवहार करते हैं।

'वो' ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…-'She' broke the relationship between husband and wife, SDM Jyoti's husband Alok told…

इंसाफ जरूर मिलेगा

Manish Dubey के सस्पेंशन (Suspension) पर आलोक का कहना है कि मुझे प्रशासन की कार्रवाई पर भरोसा है। इंसाफ जरूर मिलेगा।

18 अगस्त को होने वाली सुनवाई को लेकर आलोक ने कहा है कि मैंने सारे सबूत दिए हैं। मुझे भरोसा है कि यह सबूत मुझे सही साबित करेंगे। कोर्ट का फैसला मुझे मंजूर होगा।

'वो' ने तोड़ दिया पति-पत्नी का रिश्ता, SDM ज्योति के पति आलोक ने बयां किया…-'She' broke the relationship between husband and wife, SDM Jyoti's husband Alok told…

25 अप्रैल को दर्ज हुआ था मामला

बता दें, आलोक ने ज्योति पर SDM बनने के बाद उस पर PPS अधिकारी मनीष दुबे से अफेयर होने का आरोप लगाया था। इसके बाद 25 अप्रैल को आलोक पत्नी के खिलाफ शिकायत करने थाने गया था।

उसने लिखित शिकायत थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य (Inspector Rajesh Kumar Maurya) से की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

आलोक ने शिकायती पत्र में कहा था कि पिछले लंबे समय से पत्नी ज्योति बात नहीं कर रहीं। कई बार घर में विवाद हो चुका है। इसके बाद ज्योति मौर्य 7 मई को आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने गई थीं। पुलिस ने उनका केस दर्ज कर लिया था।

Share This Article