SDM ज्योति मौर्य मामले में नया टर्न, मनीष को गुलाबी गैंग की महिलाओं ने डंडे मारने…

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

Uttar Pradesh Gulabi Gang : SDM ज्योति मौर्य केस (SDM Jyoti Maurya Case) में नया अपडेट। गुलाबी गैंग महिलाओं (Gulabi Gang Ladies) ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि मनीष दुबे (Manish Dubey) पर एक्शन नहीं हुआ तो ऑफिस (Office) में घुसकर डंडे मारेंगी।

बता दें कि मनीष दुबे (Manish Dubey) महोबा में होमगार्ड विभाग (Home Guard Department) में जिला कमांडेंट हैं। बरेली में तैनात SDM Jyoti Maurya के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ज्योति का मनीष दुबे के साथ अफेयर (Affair) चल रहा है।

SDM ज्योति मौर्य मामले में नया टर्न, मनीष को गुलाबी गैंग की महिलाओं ने डंडे मारने…-New turn in SDM Jyoti Maurya case, Manish was beaten up by the women of Gulabi gang.

मनीष दुबे को सता रहा डर

उत्तर प्रदेश (UP) के महोबा जिले में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Home Guard Commandant Manish Dubey) ने अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगा लिया है।

डर की वजह से ताला लगाकर कार्यालय के अंदर है। दरअसल, मनीष दुबे के खिलाफ गुलाबी गैंग की महिलाओं ने प्रदर्शन कर सस्पेंड (Suspend) करने की मांग की, इसके साथ ही मनीष दुबे के ऑफिस में घुसकर डंडों से मारने की धमकी दी थी। गुलाबी गैंग की इस चेतावनी का खौफ मनीष दुबे में दिख रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

SDM ज्योति मौर्य मामले में नया टर्न, मनीष को गुलाबी गैंग की महिलाओं ने डंडे मारने…-New turn in SDM Jyoti Maurya case, Manish was beaten up by the women of Gulabi gang.

मनीष दुबे को मिली सस्पेंशन

आलोक मौर्य (Alok Maurya) के आरोपों के बाद होमगार्ड विभाग ने पूरे मामले की जांच कराई। इसके बाद DIG होमगार्ड संतोष सिंह की जांच रिपोर्ट के आधार पर DG होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के सस्पेंशन और FIR दर्ज करने की सिफारिश की है।

महोबा (Mahoba) में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ने अपने ऑफिस में अंदर से ताला लगा लिया। इतना ही नहीं, मनीष दुबे ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय के अंदर आने पर रोक लगा दी है। वहीं मीडिया से भी बच रहे हैं।

SDM ज्योति मौर्य मामले में नया टर्न, मनीष को गुलाबी गैंग की महिलाओं ने डंडे मारने…-New turn in SDM Jyoti Maurya case, Manish was beaten up by the women of Gulabi gang.

गुलाबी गैंग की महिलाओं ने मनीष के खिलाफ किया प्रदर्शन

महोबा में महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग ने सड़कों पर उतरकर Jyoti Maurya Case में कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था।

Gulabi Gang ने मनीष दुबे को बर्खास्त करने की मांग की थी। महिलाओं ने ‘मनीष दुबे को भगाना है, महोबा को बचाना है’ नारा लगाते हुए प्रदर्शन कर गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर संपत पाल के नेतृत्व में महिलाओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था।

Share This Article