पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का ‘वो’….

News Aroma Media
5 Min Read

नई दिल्ली: SDM ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच की कहा-सुनी Social Media से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों ने एक दूसरे पर गहरे आरोप लगाए हैं।

यही नहीं, अब दोनों का विवाद अदालत में भी पहुंच चुका है। ज्योति के पति Alok Maurya ने कहा कि ,“ज्योति मनीष के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा सकती है। “

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

कौन है मनीष ?

ज्योति के पति ने एक और आरोप लगाया है। कहा है कि होमगार्ड (Home Guard) में जिला कमांडेंट (District Commandant) मनीष दुबे (Manish Dubey) से पत्नी का अफेयर चल रहा है।

आलोक की शिकायत पर DG होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जांच की जिम्मेदारी होमगार्ड के DIG संतोष सिंह को दी गई। इसके तहत DIG ने ज्योति को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

ज्योति ने बयान देने से किया इनकार

ज्योति ने इसका लिखित जवाब दिया है और कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। इसके लिए वो अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं।

उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी।

इस तरह उन्होंने होमगार्ड विभाग (Home Guard Department) द्वारा शुरू की गई जांच में बयान देने से मना कर दिया है।

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

मनीष की पत्नी ने क्या कहा

इस मामले में Manish Dubey की पत्नी ने भी खुद को अलग कर लिया है। साथ ही कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि यह उनका परिवारिक मसला है, जिसे वो खुद हल करेंगी।

दरअसल, आलोक की शिकायत पर प्रयागराज के DIG होमगार्ड संतोष सिंह ने आलोक की पत्नी Jyoti Maurya के साथ-साथ मनीष दुबे की पत्नी को भी नोटिस देकर जवाब देने के लिए बुलाया था।

इस पर मनीष दुबे की पत्नी ने कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि यह उनका परिवारिक मामला है और इसे वो खुद हैंडल करेंगी।

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

आलोक -ज्योति के शादी को हुए 12 साल

SDM Jyoti ने इस बात को माना कि आलोक ने पढ़ाई में उनकी हेल्प की। हालांकि ये भी कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि टॉर्चर (Torture) करेंगे।

सोशल मीडिया पर जो चल रहा है, उससे कोई लेना-देना नहीं है। रिश्ता कितना भी खराब हो जाए, उसे लीगली सुलझाया जाता है। मगर, आलोक ने 12 साल के रिश्ते को पब्लिक्ली तार-तार किया है।

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

ससुराल वालों ने की फॉर्च्यूनर की मांग

उधर, SDM ने प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज थाने में आलोक और उनके परिवार वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।

ज्योति और उनके पक्ष के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। ज्योति से और भी साक्ष्य उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

ज्योति ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति आलोक और ससुराल वाले फॉर्च्यूनर (Fortuner) की मांग कर रहे थे। ससुराल वाले प्रताड़ित भी करते थे।

उनके वॉट्सएप का क्लोन (Whatsapp Clone) भी बनाया और मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बनाए। इसको लेकर ब्लैकमेल (Blackmail) करते थे।

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

धोखे से की थी शादी

उधर, आलोक और ज्योति के विवाद के बीच एक शादी का कार्ड (Marriage Card) वायरल हुआ है। यह कार्ड ज्योति ने मीडिया के सामने लाकर दिखाया है।

इसमें आलोक के नाम के नीचे जिला पंचायत अधिकारी लिखा है। इसको लेकर ज्योति ने कहा कि आलोक ने खुद को अधिकारी बताकर शादी की थी। मगर, सच कुछ और ही था।

पहले सुने थे पति-पत्नी और वो, अब जानिए पति-पत्नी के बीच पत्नी का 'वो'.... Earlier we had heard husband-wife and that, now know that the wife's 'that' between husband and wife....

पति ने शादी के कार्ड को झूठा ठहराया

शादी के इस कार्ड को लेकर आलोक ने कहा कि उसे फंसाने के लिए कार्ड प्रिंट कराया गया है। जब शादी हुई थी, तब ज्योति टीचर भी नहीं थीं।

सिर्फ पढ़ाई कर रही थीं। कार्ड पूरी तरीके से झूठा है। पत्नी के पास कोई तथ्य नहीं है तो कार्ड को जरिया बना लिया।

Share This Article