धनबाद: सरकारी आदेशों के उल्लंघन की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम SDM सुरेन्द्र कुमार ने धनबाद के बैंक मोड़ स्थित स्पेंसर मॉल में छापेमारी कर उसे अगले आदेश के लिए सील कर दिया।
धनबाद बैंक मोड स्थित स्पेंसर माल में प्रतिबंध के बावजूद कपड़ा सहित अन्य सामान बेचा जा रहा था।
इसकी शिकायत चेंबर ने भी जिला प्रशासन से शिकायत किया था।
उन्ही शिकायतों के आधार पर आज एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) के साथ धनबाद एसडीएम ने छापामारा और अगले आदेश के लिये मॉल को सील कर दिया।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि प्रशासन कोरोना महामारी को कम करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है।
रोजाना जिला प्रशासन की टीम क्षेत्रों मे घूम कर आदेश की अवहेलना करने वाले दुकानों, मालो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसी क्रम में आज यह कार्रवाई की गई है।