रामगढ़: जिले में अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार जारी है। डीसी माधवी मिश्रा ने इस पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।
उनके आदेश के बाद रविवार को एसडीओ जावेद हुसैन ने जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, अंचल अधिकारी पतरातू शिव शंकर प्रसाद एवं थाना प्रभारी बरकाकाना के साथ क्षेत्र के नदी घाटों पर छापेमारी की।
इस संबंध में एसडीओ जावेद हुसैन ने बताया कि बरकाकाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों पर की गई छापेमारी के दौरान कुल 12 वाहन संचालकों को अवैध रूप से बालू का उठाव करने का दोषी पाया गया।
जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को जब्त करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विदित हो कि इससे पहले भी अरगड्डा, पतरातु, भुरकुंडा आदि क्षेत्रों में नदी घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
दर्जनों ट्रैक्टर और हाईवा को जप्त कर थाने में लाया गया था। खनन पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन के द्वारा भी कई गाड़ियों को आर्थिक दंड लगाया गया है।
इसके बावजूद अवैध खनन का कार्य जारी है। डीसी माधवी मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मामले पर कार्रवाई करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिस में शामिल अधिकारी सूचना मिलते ही नदी घाटों पर छापेमारी करते हैं।