Jharkhand Legislative Assembly : आगामी 24- 27 मार्च तक Jharkhand विधानसभा के Budget सत्र के दौरान विधानसभा के 750 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। SDO ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
निषेधाज्ञा के दौरान किसी प्रकार के जुलस, धरना, प्रदर्शन पर रोक रहेगी। पांच या पांच से अधिक लोगों के एक साथ जमा होने, हथियार लेकर चलने, ध्वनि प्रदूषण यंत्र का इस्तेमाल करने पर भी रोक रहेगी।