Pankur Land Waivers List: SDPO अजीत कुमार विमल (SDPO Ajit Kumar Vimal) की अध्यक्षता में सभी थाना प्रभारियों, ओपी प्रभारियों के साथ अपराध संगोष्ठी किया।
जिसमें उन्होंने बताया कि नवंबर में एक जमीन विवाद में गोलीबारी और एक हत्या का बड़ा मामला है। जमीन विभाग को रोकने के लिए पुलिस तीव्रता से कार्य कर रही है।
पुलिस सभी भू-माफियों को चिन्हित कर लिस्ट तैयार करने में जूटी है। जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू किया जाएगा।
SDPO ने दी हिदायत
दिसंबर में वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच के दौरान पकड़े जाने वाले लोगों पर कार्यवाई होगी। SDPO ने कहा कि बैंक, ATM, पेट्रोल पम्प पर पैसों का ट्रांजेक्सन होता है।
वैसे जगहों पर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी भेजी जाएगी ताकि अप्रिय घटना होने से बच सके। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को क्रसमस को लेकर प्रशासन अलर्ट है।
वहीं नए साल देखते हुए भी पुलिस की अलग-अलग टीम गठित किया कर पिकनिक स्पॉट पर तैनात किया जाएगा। इसी के साथ लोकसभा चुनाव भी होने वाला है।
मतदाता केंद्र का भी जायजा लिया जाएगा। मौके पर प्रशिक्षु DSP अजय आर्यन, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार मालपहाड़ी OP प्रभारी सत्येंद्र यादव, मुफस्सिल SI अनुरंजन कुजुर (SI Anuranjan Kujur) के अलावे अन्य मौजूद थे।