अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग 29के के लापता ट्रेनर पायलट की तलाश जारी

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

मुंबई: भारतीय नौसेना के ह्यमिग 29के प्रशिक्षु (ट्रेनर) विमान के कमांडर के लिए तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा, जिसने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी और यह गुरुवार की शाम को दो पायलटों के साथ अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जहाज के दो पायलटों में से प्रशिक्षु पायलट को बचा लिया गया है, जबकि ट्रेनर कमांडर निशांत सिंह दुर्घटना के 24 घंटे बाद भी लापता है और विशाल समुद्र में उनकी तलाश की जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा कि हवा और सतह इकाइयों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

सरकार ने गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे हुई इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Share This Article