नई दिल्ली: होली के चलते दिल्ली से बिहार व यूपी के शहरों के लिए चलने वाली ट्रेन में सीटें फुल होने लगी हैं।
रेलयात्रियों को होली पर परेशानी न हो इसके लिए उत्तर रेलवे अतिरिक्त आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। कुछ ट्रेन को रिजर्व रखा गया है। जिन्हें आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से खुलने वाली करीब 30 से अधिक विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें से 90 फीसदी ट्रेन बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए होंगी।
फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते सीमित संख्या में रेलगाड़ियों का परिचालन हो रहा है। ऐसे में होली पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने या किसी आपातस्थिति के लिए रेलवे तैयारी में जुटी है।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल की तरह इस बार भी अतिरिक्त विशेष ट्रेन होंगी। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के चलते यह सभी आरक्षित विशेष ट्रेन होंगी।
इसके अलावा भीड़ बढ़ने पर स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अन्य व्यवस्था की कार्ययोजना बनाई गई है।