SEBI ने ‘लापता’ डिफॉल्टरों की सूची जारी की

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( सेबी) ने सोमवार को नौ ‘लापता’ व्यक्तिगत डिफॉल्टरों की सूची जारी की।

सेबी ने कहा कि वसूली (रिकवरी) अधिकारी ने नौ व्यक्तियों के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र तैयार किए थे, लेकिन ये नोटिस चूककर्ताओं को उनके अंतिम ज्ञात पते पर नहीं दिए जा सके।

एक बयान के मुताबिक, ये नोटिस जून, 2014 से नवंबर, 2021 के बीच जारी किए गए थे।

ये डिफॉल्टर निवेशकों का धन वापस करने में विफल रहे हैं या फिर नियामक द्वारा उन पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं कर पाए हैं। सेबी ने इनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू की है।

इन डिफॉल्टरों में रजनीश भंवरलाल जैन, प्रशांत मुलेकर, सुलेमान सद्रू मर्चेंट, नरेश शाह, कौशिक करसनभाई पटेल, वर्षा मधुसुन सतपालकर एवं जनार्दन अरविंद पारुलेकर, सुधीर नाथूराम पवार एवं सोमित किशनचंद्र सक्सेना, रजनी राजन गीते और गिरीश श्रीचंद वलेचा एवं नगमा हुसैन अहमद अंसारी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article