Indian Stock Market : शेयरों की खरीद और बिक्री के मामले में जल्द ही स्टॉक मार्केट (Stock Market) के लिए बाजार नियामक SEBI नया नियम (SEBI New Rule) लागू करेगा।
बताया जा रहा है कि SEBI T+0 प्रणाली लागू करने जा रहा है। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। इसे मार्च 2024 से लागू करने की तैयारी की है। SEBI की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने हाल ही में इसकी जानकारी दी है।
वर्तमान में T+1 लागू है। इसके तहत किसी निवेशक ने मंगलवार को कोई शेयर खरीदा या बेचा है तो उसका ट्रेडिंग दिन और उसके अगले कारोबारी दिन यानी T+1 में निपटान होता है।
यानी मंगलवार को खरीदा शेयर डीमैट (Share Demat) खाते में बुधवार को आएगा। बेचने की स्थिति में पैसा भी अगले दिन बैंक खाते में आएगा। T+0 व्यवस्था में सुबह शेयर खरीदने पर कुछ ही घंटों या शाम तक डीमैट खाते में आ जाएगा। पैसा भी उसी दिन निकाल सकेंगे। वहीं, T+ व्यवस्था में यह काम तत्काल हो जाएगा।
12 महीने बाद सिर्फ ‘T+’ व्यवस्था लागू की जाएगी
SEBI के अनुसार, खुदरा निवेशकों की मदद के लिए इस तरह के विकल्प मुहैया कराए जा रहे हैं। अभी मार्च 2024 के अंत तक शेयरों की खरीद-बिक्री में ‘T+0’ निपटान व्यवस्था को लागू करने पर काम चल रहा है। इसके 12 महीने बाद सिर्फ ‘T+’ यानी तत्काल निपटान की व्यवस्था लागू की जाएगी।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि T+1 से सीधे तत्काल निपटान (Immediate Settlement) व्यवस्था पर जाना ज्यादा बेहतर होगा। बाजार में सभी स्तर के निवेशकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
SEBI ने इसी वर्ष जनवरी में T+1 व्यवस्था लागू की थी। इससे पहले T+2 निपटान व्यवस्था लागू थी। इसके तहत शेयरों को खरीदने के बाद उसे डीमैट (Demat) खाते तक आने में दो दिन का समय लगता था।