17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल

News Desk
2 Min Read
#image_title

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) का आयोजन शुरू हो चुका है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल होंगे।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।

17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल- Second day of 17th Pravasi Bharatiya Sammelan: President Draupadi Murmu and Prime Minister Modi will attend

इंदौर में सुरक्षा के पुख्ताह इंतजाम

इंदौर पुलिस ने यहां सुरक्षा की जमकर तैयारी की है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का भी आयोजन होना है, जिसे लेकर भी तैयारियों का सिलसिला जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं इन दोनों ही बड़े आयोजनों के मद्देनजर इंदौर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शहर की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को मजबूत करने के लिहाज से लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल- Second day of 17th Pravasi Bharatiya Sammelan: President Draupadi Murmu and Prime Minister Modi will attend

शहर में दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए Indore समेत प्रदेश के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है।

साथ ही शहर के अलावा एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दोनों ही बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी प्लानिंग कर ली है।

17वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल- Second day of 17th Pravasi Bharatiya Sammelan: President Draupadi Murmu and Prime Minister Modi will attend

चप्पे–चप्पे् पर सुरक्षाबलों की तैनाती

पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि, 8 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले इन दोनों ही कार्यक्रमों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

दोनों आयोजनों (Events) के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात समेत अन्य गतिविधियां चलती रहें, इसका ध्यान भी पुलिस ने रखा है।

सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आए पुलिसकर्मियों के बल से संवाद (Conversation) कर लिया गया है। वहीं एक महत्वपूर्ण बैठक के माध्यम से सभी अधिकारियों से आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है।

Share This Article