पुलवामा: पुलवामा जिले के लेलहर क्षेत्र में शुक्रवार कों आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलवामा जिले में एक ही दिन में यह दूसरी मुठभेड़ है।
इससे पहले जिले के त्राल क्षेत्र में हुई मुठभेड में सुरक्षाबलों ने तीन हिज्ब आतंकियों को मार गिराया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात जिले के लेलहर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सेना, पुलिस तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
मुठभेड़ फिलहाल जारी है तथा अभी किसी भी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है।