रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के तीसरे दिन बुधवार को आठ हजार 533 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत (Budget Vote) से पारित हुआ।
विपक्ष (Opposition) ने सदन का बहिष्कार किया। अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने कहा कि इस अनुपूरक बजट से राजकोषीय लक्ष्यों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने बेहतर वित्तीय प्रबंधन से इस अतिरिक्त राशि की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा राशि ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के लिए है।
इसके पीछे वजह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त (Electricity Free) देने का वादा किया था और इसे लागू कर दिया गया है।
किसे कितना बजट किया गया पारित
इस पर आनेवाले खर्च के लिए 2733 करोड़ रुपये का प्रावधान ऊर्जा विभाग (Department of Energy) के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (Cooperative Department) को 595 करोड़ रुपये, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग को 197 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को 434 करोड़ रुपये, गृह, कारा एवं आपदा विभाग को 220 करोड़ रुपये, श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग को 160 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 217 करोड़ रुपये, नगर विकास एवं आवास विभाग को 251 करोड़ रुपये, ST, SC , OBC अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को 1058 करोड़ रुपये, ग्रामीण कार्य विभाग को 350 करोड़ रुपये,महिला बाल विकास विभाग को 1158 करोड़ रुपये का प्रावधान अनुपूरक बजट (Budget) में किया गया है।