झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा पत्र

News Aroma Media
2 Min Read

रांची:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव महीप कुमार सिंह ने रविवार को राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।

यह पत्र उन्होंने कक्षा आठ, नौ एवं 11 की द्वितीय सावधिक (टर्म-दो) परीक्षा 2022 के आयोजन एवं मूल्यांकन के संबंध में लिखा है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि कक्षा आठ, नौ एवं 11 की द्वितीय सर्वाधिक (टर्म-दो) परीक्षा 28 जून, 15 जून तथा 16 जून से पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों (Exam Centers) पर होनी है।

इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कक्षा आठ की सादी उत्तरपुस्तिका सभी BRC को मुद्रक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।

कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए

साथ ही लिखा है कि कक्षा नौ की प्रश्न-सह- उत्तरपुस्तिका गोपनीय मुद्रक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। कक्षा-11 की सादी उत्तरपुस्तिका सभी परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध करायी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि गोपनीय संस्थान (Secret Institution) द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले गोपनीय सामग्री ( प्रश्नपत्र आदि) का संधारण निर्धारित व्रजगृह में किया जाएगा।

परीक्षा के बाद व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं को सीलबन्द कर विषयवार एवं केन्द्रवार संधारण उसी दिन निर्धारित व्रजगृह (Vrajgriha) में किया जाएगा। इसके अलावा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

Share This Article