रांची: जेपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर शनिवार को रांची जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।
एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार की रात को ही रांची के मोरहाबादी में धारा 144 लागू कर दी गयी थी।
रात में ही प्रशासन ने वहां से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हटा दिया था। जब प्रशासन के लोग वहां से लौट गये, तो अभ्यर्थियों ने फिर से वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस पर प्रशासन ने शनिवार को मोरहाबादी मैदान में अनशन और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया।
बता दें कि जेपीएससी सातवीं से दसवीं सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा पिछले करीब 45 दिनों से मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के पास आंदोलन किया जा रहा है।
जेपीएससी के विरोध में कुछ अभ्यर्थी बापू वाटिका के सामने आमरण अनशन कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक सरकार और जेपीएससी के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
इसी दरम्यान शुक्रवार की रात एसडीएम के आदेश के आलोक में मोरहाबादी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी। इसके तहत पूरे मोरहाबादी मैदान परिसर में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन सहित धरना, बैठक, घेराव कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया गया।
हालांकि, उसके कुछ देर बाद आंदोलनकारी अभ्यर्थी फिर से मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन करने लगे। शनिवार की सुबह अभ्यर्थी बापू वाटिका के सामने धरने पर बैठ गये थे और कुछ अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन भी जारी रखा।
इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने फिर से अभ्यर्थियों को वहां से जबरन हटा दिया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई।