भारत बंद को देखते हुए रांची में भाजपा कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए सोमवार को भारत बंद (Bharat Bandh) के मद्देनजर भाजपा प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सोमवार को बताया कि बंद के मद्देनजर भाजपा कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की तैनाती की गई है। हालांकि राजधानी रांची में बंद का कोई असर नहीं देखा जा रहा है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दुकानें और बाजार खुली हुई है।

कुछ दुकानें बंद भी है। सड़कों पर बाइक ,कार, ऑटो नगर निगम की बसें चल रही है। उल्लेखनीय है कि बीते 18 जून को

Share This Article