मुंबई: 18 मार्च 2023 को सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी से भरा एक Mail आया था। जिसके बाद से परिजन (Relatives) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अलर्ट हैं।
बताते चलें कुछ दिनों पहले ही जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का एक इंटरव्यू सामने आया था जोकि काफी वायरल भी हुआ था। इस Video में लॉरेंस ने सलमान खान को मारकर गुंडा बनने की बातें कही थीं।
घर के बाहर कड़ी सिक्योरिटी के इंतजाम
सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर और घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। घर के बाहर Security काफी कड़ी कर दी गई है। पुलिस से जुड़े एक क्लोज़ सूत्र (Close Formula) ने बताया है कि सलमान खान की फैमिली इस E-mail को लेकर काफी घबराई हुई है।
सूत्र ने बताया, ‘सलमान खान की फैमिली और उनकी टीम का हर सदस्य काफी सीरियस है और उनकी Safety को लेकर काफी कन्सर्न हैं।
एक्टर को मारने की नई धमकियों ने एक बार फिर से सबका सुख चैन और रातों की नींद हराम कर दी है लेकिन उन्हें इस बात की भी जानकारी है कि पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और सिक्यॉरिटी के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।’
सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर शेड्यूल में बदलाव करने की अपील
सूत्र ने ये भी बताया है कि पुलिस ने सलमान खान को सलाह दी है कि अपनी सिक्यॉरिटी (Security) को ध्यान में रखते हुए अपने शेड्यूल में बदलाव कर लें।
सूत्र ने कहा, ‘उनकी टीम को कहा गया है कि अगले कुछ दिनों के लिए वे किसी भी तरह के ऑन ग्राउंड इवेंट्स (On Ground Events) से दूर रहें। उनकी फिल्म भी रिलीज होने वाली है और इसे लेकर कुछ Promotional Activities भी होने हैं।’
अप्रैल में आने वाली है सलमान खान की नई फिल्म
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ अगले ही महीने अप्रैल में रिलीज हो रही है।
Film Release से करीब एक महीने पहले आमतया Promotion शुरू हो जाता है, जिस दौरान अब सिक्यॉरिटी का अधिक खयाल रखना होगा। E times को ये भी जानकारी मिली है कि एक्टर इस वक्त मुंबई (Mumbai) में नहीं हैं और वो कब तक लौटेंगे इसे लेकर कोई जानकारी भी नहीं है।
गोल्डी बराड़ सलमान खान से करना चाहता है बात
बताया जा रहा है कि धमकी भरे E-mail मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस ईमेल में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ Salman Khan से बात करना चाहता है और एक्टर की टीम से Time Fix करने को कहा गया है ताकि उनकी बात हो सके।
इस E-mail में सलमान की टीम से हाल ही में वायरल हुए लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का Video एक्टर को दिखाने को कहा है जिसमें उसने उन्हें जान से मारने की बात कही थी।
सलमान खान के टीम के इस सदस्य को मिला धमकी भरा मेल
धमकी भरा E-mail सलमान खान की टीम के सदस्य प्रशांत गुंजालकर को मिला, जो एक्टर की टीम का हिस्सा हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये मेल रोहित गर्ग ने भेजा है। E-Mail मिलते ही सलमान की सिक्यॉरिटी (Security) और मैनेजिंग टीम बांद्रा पुलिस (Bandra Police) पहुंची।
मुंबई पुलिस फैरन एक्टिव हो गई और रोहित गर्ग, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। याद दिला दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का Mastermind गोल्डी बराड़ ही था और बेहद करीबी रहा लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर ही पूरी साजिश रची गई थी।
सिद्धू मूसेवाला केस (Sidhu Musewala Case) में आरोपी गोल्डी बराड़ फिलहाल फरार है।