चतरा: जिले में सक्रिय अफीम तस्करों का साम्राज्य उखाड़ने के लिए चतरा पुलिस पूरी तरह एक्शन में आ गई है।
शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एसडीपीओ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के सदस्य मोहम्मद इरफान को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
इसके पास से हों एक स्कूटी और एक किलो 940 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है।
सदर थाना में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में सक्रिय अंतरराज्यीय गिरोह का अफीम तस्कर मोहम्मद इरफान बड़े पैमाने पर अफीम की तस्करी करने वाला है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 99 चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ही अफीम के साथ तस्कर इरफान को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के तार विभिन्न राज्यों के तस्करों से जुड़े हैं।