IED Bombs Diffused: जिले के टोंटो थाना (Tonto Police Station) क्षेत्र के हुसिपी जंगल में बुधवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के लगाये गये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को बरामद किया है। बम निरोधक दस्ता ने उसी स्थान पर IED को नष्ट कर दिया।
उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, Lemsadih के सीमावर्ती क्षेत्र और टोन्टो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।