कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया

News Aroma Media
1 Min Read

कुलगाम: कुलगाम जिले के अहवटु इलाके में मंगलवार रात को मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकियों को मार गिराया।

मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार (Weapons) और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

मुठभेड़ में सेना का जवान घायल

कुलवाम जिले के अहवटु इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

इसके बाद सेना, पुलिस व CRPF के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहले एक आतंकी को मार गिराया।

इसके बाद मंगलवार देर रात जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का दूसरा आतंकी भी ढेर हो गया।

इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को 439 फील्ड अस्पताल, अवंतीपोरा ले जाया गया। वहां पर जवान का उपचार जारी है। अब यह मुठभेड़ समाप्त हो गई है।

Share This Article