पिठोरिया में कंस्ट्रक्शन साइट पर सिक्योरिटी गार्ड ने मजदूर को मारी गोली

Digital News
1 Min Read

रांची: पिठोरिया थाना (Pithoria Police Station) क्षेत्र के केला बगान स्थित निर्माणाधीन टाना भगत ब्वॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) के कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने मजदूर को गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना रविवार देर रात की है। मामले में पिठोरिया पुलिस ने बताया कि सुरक्षा गार्ड और मजदूर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षा गार्ड ने अपने हथियार से मजदूर को गोली मार दी। सिक्योरिटी गार्ड फरार है।

गोली मारने के बाद सिक्योरिटी गार्ड फरार

पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि मजदूर और सुरक्षा गार्ड का नाम और पता अभी नहीं चल पाया है कंस्ट्रक्शन साइट (Construction Site) पर कुछ मजदूर मौजूद थे।

वे सभी नये होने के कारण दोनों का नाम बता पाने में असमर्थ हैं। वहीं ठेकेदार से पूछताछ के बाद ही मृतक और गार्ड की जानकारी मिल पायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article