PM मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

हुबली/नई दिल्ली: कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को एक युवक SPG का सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नजदीक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत वहां से हटा दिया।

प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हुबली में थे।

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन कर रहे थे।

PM मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक - Security lapses during PM Modi's roadshow

फूल बरसा कर हुआ प्रधानमंत्री का स्वागत

वहीं सड़क के दोनों ओर खड़े लोग गर्मजोशी से फूल बरसा कर प्रधानमंत्री (Prime minister) का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान ‘मोदी, मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये जा रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक - Security lapses during PM Modi's roadshow

इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के काफिले के पास पहुंच गया और उन्हें फूलों की माला पहनाने की कोशिश की।

PM मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चूक - Security lapses during PM Modi's roadshow

हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत वहां से हटा लिया। वहीं पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुरक्षा उल्लंघन (Security Breach) नहीं था।

Share This Article