मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा 4 IPS, 6 DYSP, 10 इंस्पेक्टर सहित 1000 जवानों के हाथो में

News Aroma Media
4 Min Read

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के एक वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। थोड़ी देर में कार्यक्रम शुरू होगा।

पूरे समारोह स्थल को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में चार आईपीएस, छह डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर सहित 1000 जवानों की तैनाती की गई है।

उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने सोमवार को सुरक्षा के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि समारोह में हमें एक साथ दो अलग-अलग मोर्चे पर काम करना होगा। एक तरफ जहां समारोह में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी।

Image

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी से बचाव के लिए समारोह स्थल तक पहुंचने वाले लोगों के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने से लेकर मास्क लगाने की अनिवार्यता का हर हाल में पालन कराना होगा।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए अगर अलग-अलग एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं।

अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई है। मोराबादी मैदान में आयोजित इस ब्रीफिंग में अधिकारियों ने समारोह के दिन सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में आला अधिकारियों को बताया।

एसएसपी ने कहा कि हर हाल में समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी आप लोगों पर है।

Image

29 को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित

झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ को लेकर 29 दिसंबर को समारोह को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं।

सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक शहर में सभी बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक है। पंडरा और पिस्का मोड़ से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

छोटे वाहन इस रूट से चलेंगे और रातू रोड ,न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे। ऑटो रिक्शा और छोटे मालवाहक की इंट्री सीमित समय के लिए वर्जित रहेगी।

इसके अलावा शहर के विभिन्न मांग का रूट डायवर्ट किया गया है। बूटी मोड़ से बरियातू रोड में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर चलेंगे।

करम टोली चौक से डीसी आवास की ओर जाने वाले रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

बोड़ेया रोड से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक जाएंगे। ये वाहन बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ भी जा सकेंगे।

जेल चौक की ओर से आने वाले छोटे वाहन करम टोली चौक होते हुए बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ तक जा सकेंगे।

मान्या पैलेस की ओर से स्टेट गेस्ट हाउस की तरफ आने जाने वाले वाहन के लिए सामान्य परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा।

कांके रोड, रातू रोड और रेडियम रोड की तरफ से बोड़ेया रोड तथा एदलहातु जाने वाले लोग जेल चौक, करम टोली चौक, ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।

हॉट लिप्स से एटीआई मोड़ की ओर ए टी आई मोड़ से सिद्धू कान्हू मोड़ की और सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।

Share This Article