हटाए गए चंपाई सोरेन के घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी और बेटे बाबूलाल सोरेन का बॉडीगार्ड

झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के जिलिंगगोड़ा (Jillinggora) स्थित आवास (Residence) के बाहर तैनात

Digital News
1 Min Read

Champai Soren Security personnel Removed :झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) के जिलिंगगोड़ा (Jillinggora) स्थित आवास (Residence) के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों (Security Guard) को राज्य सरकार के आदेश से हटा दिया गया है।

इसके अलावा बेटे बाबूलाल सोरेन (Babulal Soren), प्रेस सलाहकार धर्मेंद्र गोस्वामी उर्फ चंचल को भी राज्य सरकार की ओर से जो बॉडीगार्ड (Bodyguard) दिए गए थे उसे हटा दिया गया है।

हालांकि चंपाई सोरेन के अंगरक्षक अभी भी तैनात है। और पूर्व की भांति ही उनके प्रत्येक दौरे के क्रम में अंगरक्षक उनके साथ ही रहेंगे।

गौरतलब है कि JMM से नाराज़ चंपाई सोरेन ने झामुमो की सभी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही 30 अगस्त को उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

Share This Article