अनिल दुजाना का शव देख गांव में मची चीख पुकार , अंतिम संस्कार में…

इसके बाद उसने STF के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, इसके बाद STF की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में वो मारा गया

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: UP STF ने गुरुवार को गैंगस्टर अनिल दुजाना (Gangster Anil Dujana) को Encounter में मार ढ़ेर कर दिया था। ये मुठभेड़ (Muthbed) मेरठ में उस वक्त हुई, जब दुजाना अपनी गाड़ी से भागने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान उसकी गाड़ी खंबे से टकरा गई। इसके बाद उसने STF के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की। इसके बाद STF की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में वो मारा गया।

अनिल दुजाना का शव देख गांव में मची चीख पुकार , अंतिम संस्कार में...-Seeing the dead body of Anil Dujana, there was a cry in the village, in the last rites...

गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह उसका शव पैतृक गांव दुजाना पहुंचा। शव देखते ही चीख-पुकार मच गई और जन सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी दुजाना के शव को देखने पहुंचीं। गांव के ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। इससे पहले जैसे ही दुजाना के एनकाउंटर (Encounter) में मारे जाने की खबर मिली थी, दुजाना गांव में तनाव का माहौल हो गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

गांव में कहा जा रहा है कि जिस अनिल दुजाना की STF से उस वक्त मुठभेड़ (Encounter) हुई जब वो बागपत में अपनी ससुराल जा रहा था।

अनिल दुजाना का शव देख गांव में मची चीख पुकार , अंतिम संस्कार में...-Seeing the dead body of Anil Dujana, there was a cry in the village, in the last rites...

अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया

दुजाना पर 2001 में Noida के थाना सेक्टर 20 में डकैती का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद 2002 में गाजियाबाद के कविनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज हुआ।

अनिल दुजाना का शव देख गांव में मची चीख पुकार , अंतिम संस्कार में...-Seeing the dead body of Anil Dujana, there was a cry in the village, in the last rites...

इन वारदातों के बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपराध की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया। अनिल दुजाना पर करीब 5 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। इसमें 18 मामले हत्या (Murder) के हैं।

Share This Article