सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई UP ATS, जासूसी एंगल की जांच शुरू

जब सीमा भारत आई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, उस वक्त सीमा के पास से कई सिम कार्ड और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला था

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर (Seema Haider), उसके भारतीय प्रेमी सचिन और सचिन के पिता समेत सीमा के बच्चों को उत्तर प्रदेश ATS की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए रबूपुरा घर से ले गई है। माना जा रहा है कि सीमा की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

इन सभी को लेकर ATS कर सकती है पूछताछ

सबसे बड़ी बात यह है कि सीमा के पास से मिले मोबाइल फोन (Mobile Phone), सिम कार्ड (SIM card) समेत उसके नेपाल (Nepal) से भारत में आने का रूट मैप, इन सभी को लेकर ATS पूछताछ कर सकती है।

सीमा के पाकिस्तान से जुड़े होने के कारण ‘जासूसी एंगल’ (Detective Angle) की जांच भी शुरू हो चुकी है।

सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई UP ATS, जासूसी एंगल की जांच शुरू-Seema and Sachin UP ATS takes For questioning, probe into espionage angle begins

ISI से कनेक्शन के शक में जांच

इस मामले को लेकर पहले से ही नोएडा पुलिस (Noida Police) ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। जिसके बाद सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। ATS, IB और नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब सीमा भारत आई थी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, उस वक्त सीमा के पास से कई सिम कार्ड और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला था।

पुलिस और जांच एजेंसियां भी उस टूटे हुए मोबाइल का डाटा रिकवर करने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही साथ उसके पास से मिले सिम कार्ड की भी जांच की जा रही है।

सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई UP ATS, जासूसी एंगल की जांच शुरू-Seema and Sachin UP ATS takes For questioning, probe into espionage angle begins

हर मूवमेंट पर नजर रख रहे

शनिवार को पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। इसे देखते हुए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। वहां फोर्स तैनात कर दी गई।

सीमा के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है। सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव स्थित मकान पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं।

सीमा ने बताया था कि उसका भाई पाकिस्तानी आर्मी (Pakistani Army) के लिए तैयारी कर रहा था। लेकिन, उसका सेलेक्शन नहीं हुआ था।

सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए ले गई UP ATS, जासूसी एंगल की जांच शुरू-Seema and Sachin UP ATS takes For questioning, probe into espionage angle begins

 

खुफिया जगह पर की जाएगी पूछताछ

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा का एक चाचा पाकिस्तानी फौज में सूबेदार है और बताया जा रहा है कि उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में काम कर रहा है।

इन सब बातों की तस्दीक करने के लिए अब ATS अपने तरीके से पूछताछ करने के लिए सीमा, सचिन और सचिन के पिता को अपने साथ ले गई है।

बताया जा रहा है कि किसी खुफिया जगह पर पूछताछ की जाएगी। इसके पहले से ही सीमा के सारे Documentsऔर उसकी बताई गई कहानी की जांच शुरू हो चुकी है।

Share This Article