पाकिस्तानी महिला सीमा और भारतीय सचिन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 8 अप्रैल तक…

Central Desk
2 Min Read

Seema Haider and Sachin Meena: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) और उसके भारतीय पति सचिन मीणा (Sachin Meena) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

सीमा के पाकिस्तान पति गुलाम हैदर के वकील ने गुरुवार को सूरजपुर कोर्ट में सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Filed) कराने की अर्जी दायर की है।

पाकिस्तानी महिला सीमा और भारतीय सचिन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 8 अप्रैल तक…  Seema Haider and Sachin Meena Problems may increase for Pakistani woman Seema and Indian Sachin, till April 8…

अदालत ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

गुलाम हैदर के वकील ने 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। खास बात यह है कि सीमा और सचिन की शादी को गुलाम हैदर ने एक छलावा बताया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पाकिस्तानी महिला सीमा और भारतीय सचिन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 8 अप्रैल तक…  Seema Haider and Sachin Meena Problems may increase for Pakistani woman Seema and Indian Sachin, till April 8…

इससे पहले, गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और सचिन को तीन करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। इसके अलावा सीमा और सचिन के वकील डॉ. ए.पी. सिंह को भी पांच करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था।

Seema Haider के पाकिस्तानी पति की ओर से वकील मोमिन मलिक ने तीनों को करोड़ों के नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर माफी मांगने की मांग की है। जुर्माना जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की भी चेतावनी दी है।

पाकिस्तानी महिला सीमा और भारतीय सचिन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 8 अप्रैल तक…  Seema Haider and Sachin Meena Problems may increase for Pakistani woman Seema and Indian Sachin, till April 8…

बता दें कि, पाकिस्तान से बच्चों के साथ सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने भारत के ग्रेटर Noida आई थी। उसने यहां पर सचिन मीणा से शादी कर ली।

सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपना वकील नियुक्त किया है।

Share This Article