ऐसे जाल में फंसी बांग्लादेशी ‘सपला’ कि प्यार में हो गया ‘घपला’, अब जेल में…

News Aroma Media
3 Min Read

Love Relation: सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन (Sachin) की प्रेम कहानी (Love Story) से भला कौन परिचित नहीं होगा।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भागकर भारत के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) आई सीमा की कहानी बेहद दिलचस्प है।

अब ऐसी ही एक प्रेम कहानी पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में सामने आई है।

ऐसे जाल में फंसी बांग्लादेशी 'सपला' कि प्यार में हो गया 'घपला', अब जेल में… Bangladeshi 'Sapla' trapped in such a trap that 'scam' in love, now in jail...

दोनों में फर्क

लेकिन फर्क सिर्फ एक है, सीमा अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) से Siliguri आई यह युवती जाल में फंस गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बांग्लादेश से भाग आई युवती

दरअसल, महिला सपला अख्तर (21 साल) प्यार के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर Bangladesh से भारत के सिलीगुड़ी आई थी।

लेकिन भारत आने के बाद जब महिला को अपने प्रेमी का असली मकसद पता चला तो वह भाग गई।

ऐसे जाल में फंसी बांग्लादेशी 'सपला' कि प्यार में हो गया 'घपला', अब जेल में… Bangladeshi 'Sapla' trapped in such a trap that 'scam' in love, now in jail...

अवैध रूप से भारत में हुई दाखिल

वह अपने भारतीय प्रेमी (Indian Lover) के लिए करीब ढाई महीने पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी।

इसके बाद वह सिलीगुड़ी में अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी दिन गुजार रही थी।

ऐसे जाल में फंसी बांग्लादेशी 'सपला' कि प्यार में हो गया 'घपला', अब जेल में… Bangladeshi 'Sapla' trapped in such a trap that 'scam' in love, now in jail...

युवती को बेचना चाहता था प्रेमी

लेकिन एक दिन अचानक युवती को पता चला कि उसका प्रेमी उसे Nepal में बेचने की साजिश रच रहा है।

इसकी भनक लगते ही युवती के सिर से प्यार का भूत उतरा और वह अपने प्रेमी से बचके लिए भाग निकली।

बताया गया कि युवती बचते बचाते सिलीगुड़ी रेलवे जंक्शन (Siliguri Railway Junction) पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी, तभी एक स्वयंसेवी संस्था ने उसे संदिग्ध हालात में घूमते हुए देख लिया।

ऐसे जाल में फंसी बांग्लादेशी 'सपला' कि प्यार में हो गया 'घपला', अब जेल में… Bangladeshi 'Sapla' trapped in such a trap that 'scam' in love, now in jail...

स्वयंसेवी संस्था के हाथ लगी युवती

सापला अख्तर को इस तरह अकेली देख संस्था के सदस्यों ने उसे प्रधान नगर थाने (Pradhan Nagar Police Station) की पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद बांग्लादेशी युवती को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया और गुरुवार को सिलीगुड़ी कोर्ट (Siliguri Court) में पेश किया।

जहां से आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया। वहीं, अब सिलीगुड़ी पुलिस ने आरोपी युवती के प्रेमी की भी जगह-जगह तलाश शुरू कर दी है।

TAGGED:
Share This Article