Seema Haider wants to go Ayodhya: प्रेम में बहुत कुछ बदल जाता है। सरहदों की सीमाएं और धर्म भी। पाकिस्तान (Pakistan) से भागकर अपने प्रेमी के पास आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) खुद को हिंदू बताती है।
भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली सीमा हैदर अब रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या (Ayodhya) जाना चाहती है।
सीमा को कई दिनों तक पैदल चलते हुए यह दूरी तय करनी होगी
सीमा हैदर (Seema Haider) को भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश में जुटे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील AP सिंह ने कहा है कि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
सीमा ने कहा कि वह सचिन और पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहती है। वह अपने रबूपुरा गांव से Ayodhya तक पैदल ही जाना चाहती हैं।
बता दें कि नोएडा से Ayodhya तक की दूरी करीब 645 किलोमीटर है। यदि सीमा को अयोध्या जाने की इजाजत मिलती है, तब सीमा को कई दिनों तक पैदल चलते हुए यह दूरी तय करनी होगी।