अवैध बालू लदे दो और चिप्स लदा एक हाइवा जब्त, महगामा SDM ने…

हनवारा थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा स्थित हनवारा पंचायत भवन चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा : महागामा SDO सौरभ कुमार भुवानिका (SDO Saurabh Kumar Bhuwanika) और हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार ने छापा मारकर अवैध बालू (Illegal Sand) लदे दो और चिप्स लदे एक हाइवा को मंगलवार को जप्त कर लिया।

हनवारा थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा (Bihar-Jharkhand Border) स्थित हनवारा पंचायत भवन चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। तीनों हाइवा को हनवारा थाने में जमा कर दिया गया है।

जारी रहेगा चेकिंग अभियान

SDO ने बताया कि यह कार्रवाई सघन जांच अभियान (Intensive Investigation) के तहत की गई है। जांच-पड़ताल करने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान (Checking Drive) जारी रहेगा।

TAGGED:
Share This Article