खूंटी: तोरपा प्रखंड की बारकुली पंचायत के झटनीटोली गांव में आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi Worker) के चयन को लेकर आयोजित बैठक (Organized Meeting) में जमकर हंगामा हुआ।
ग्रामीणों के एक पक्ष ने चयन प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करते हुए इसे रद्द करने की मांग की और इसे लेकर CDPO को आवेदन दिया। भारी विरोध के बावजूद CDPO नीलम केरकेट्टा (CDPO Neelam Kerketta) ने चयन प्रक्रिया पूरी होने की घोषणा कर दी।
दूसरे पक्ष के विरोध को दरकिनार करते हुए CDPO ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि जो नियम है, उसी के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाएगा।
कुछ ग्रामीण शिक्षा को आधार मान कर चयन करने की बात कर रहे थे जबकि अधिकारी जनसंख्या को आधार मानकर चयन की बात कह रहे थे।
काफी संख्या में ग्रामीण थे उपस्थित
गांव के रहने वाले ब्रजकिशोर सिंह (Brajkishore Singh) का कहना था कि आंगनबाड़ी में हमारे बच्चे प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करेंगे, तो उन्हें एक शिक्षित सेविका चाहिए।
उन्होंने सबसे अधिक शिक्षित उम्मीदवार के चयन की मांग की। बाद में CDPO ने मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। इस मौके पर उप प्रमुख संतोष कर, मुखिया प्रतिमा तिडू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।