खूंटी: इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नई दिल्ली में एक से पांच मार्च तक आयेाजित होने वाली द्वितीय ओडीआई नेशनल जोन क्रिकेट चैंपियनशिप लीग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कर्रा रोड खूंटी निवासी नंद किशोर साहू नामक मूक बधिर खिलाड़ी का चयन हुआ है।
चैंपियनशिप में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
साथ ही इसी वर्ष अक्टूबर नवंबर के महीने में यूएई में मूक बधिरों के लिए आयोजित वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि महादेव साहू का पुत्र नंद किशोर साहू का पूर्व में भी भारतीय मूकबधिर टीम में चयन हो चुका है और वह कई अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है।
इस बार फिर नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उसका चयन होने पर क्षेत्र के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने उन्हें बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।