BDM के रूप में मारवाड़ी कॉलेज की छात्र छात्राओं का चयन, वार्षिक पैकेज…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर (BDM) के रूप में फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विस (Frontline Global Service) के कैंपस ड्राइव (Campus Drive) में मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) की 4 छात्राओं का चयन हुआ है।

इन्हें 2.4 से 4 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, कैंपस ड्राइव में कॉलेज की 100 से भी अधिक फाइनल ईयर की छात्राओं ने भाग लिया था।

चयनित छात्राएं MBA, MSc, MCA और भूगोल विभाग से हैं।BDM के रूप में मारवाड़ी कॉलेज की छात्र छात्राओं का चयन, वार्षिक पैकेज… Selection of students of Marwari College as BDM, annual package…

लगातार विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने का चल रहा प्रयास

चयनित छात्राओं में अंकिता तिवारी, अलिशा कुमारी, ज्योति दुबे, ज्योति कुमारी शामिल हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आरआर शर्मा, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, डॉ बैद्यनाथ कुमार, डॉ उमेश कुमार, डॉ बीबी महतो और फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विस की ओर से श्रुति मिश्रा और नीलू आदि की मौजूदगी रही।BDM के रूप में मारवाड़ी कॉलेज की छात्र छात्राओं का चयन, वार्षिक पैकेज… Selection of students of Marwari College as BDM, annual package…

28 जून को TCS का ऑफलाइन कैंपस ड्राइव

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि हमारा कॉलेज लगातार विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के लिए सतत प्रत्यात्नशील है।

27 जून को CND, होम साइंस, बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology), बॉटनी (Botany) और जूलॉजी के छात्रों के लिए डाइट फॉर लाइफ (Diet For Life) का कैंपस ड्राइव है।BDM के रूप में मारवाड़ी कॉलेज की छात्र छात्राओं का चयन, वार्षिक पैकेज… Selection of students of Marwari College as BDM, annual package…

28 जून को TCS का कॉलेज में प्रातः 9 बजे से ऑफलाइन कैंपस ड्राइव (Offline Campus Drive) है इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 जून दोपहर एक बजे तक www.marwaricollegeranchi.ac.in/Placement.aspx के माध्यम से किया जा सकता है।

Share This Article