खूंटी: जिला जूनियर (District Junior) और सब जूनियर बालक हॉकी टीम (Sub Junior Boys Hockey Team) के लिए चयन ट्रायल 5 मई बिरसा कॉलेज हॉकी स्टेडियम (Birsa College Hockey Stadium) में होगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जूनियर और सब जूनियर बालक वर्ग की खूंटी जिला टीम गठन के लिए 5 मई शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी हॉकी खूंटी के महासचिव दशरथ महतो ने दी।
यह जन्मतिथि वाले खिलाड़ी ले सकते हैं भाग
उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल (Selection Trial) में जूनियर टीम के लिए 1 जनवरी 2005 के बाद जन्मतिथि वाले और सब जूनियर के लिए 1 जनवरी 2007 के बाद जन्मतिथि वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए आनेवाले खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय प्रमाण-पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र चयन स्थल पर लाना अनिवार्य है।
चयनित खिलाड़ी आगामी सात मई को जमशेदपुर (Jamshedpur) में होनेवाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खूंटी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।