CCI के जांच के आदेश से Zomato पर बिकवाली का दबाव, इस साल अब तक शेयर के दाम 41 फीसदी टूटे

Central Desk
1 Min Read

नयी दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के जांच के आदेश से मंगलवार को जोमैटो पर बिकवाली का दबाव बना रहा और कंपनी के शेयर ढाई फीसदी से भी अधिक लुढ़क गये।

इस साल की शुरूआत से अब तक कंपनी के शेयरों में 41 फीसदी की गिरावट आयी है।

कंपनी के खिलाफ नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरआईए)ने सीसीआई में शिकायत दर्ज कराई थी। एनआरआईए ने आरोप लगाया था कि जोमैटो और स्विगी गैर प्रतिस्पर्धी कारोबारी प्रैक्टिस में संलिप्त हैं और ये रेस्टोरेंट पार्टनर से काफी अधिक कमीशन लेते हैं।

सीसीआई ने इस मामले की सुनवाई के बाद सोमवार को महानिदेशक से इसकी जांच कराने का आदेश दिया। महानिदेशक को निश्चित समय में इसकी रिपोर्ट सीसीआई को सौंपनी है।

जोमैटो ने बीएसई को इसकी सूचना देते हुये कहा है कि वह सीसीआई की जांच में सहयोग करेगी। उसने साथ ही दावा किया है कि उसका कारोबारी मॉडल प्रतिस्पर्धा कानूनों का उल्लंघन नहीं करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article