जलाशय के निकास गेट के पास मिली युवक की अर्धनग्न डेड बॉडी, सिर्फ हाफ पैंट…

Digital Desk
1 Min Read

Dead Body Found : शुक्रवार की सुबह में गिरिडीह (Giridih) जिले में बेंगाबाद के खंडोली जलाशय के पानी निकास गेट (Exit Gate) के पास एक युवक अर्धनग्न (Half Naked) अवस्था में डेड बॉडी (Dead Body) मिली है।

जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस (Bengabad Police) घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

वस्त्र के नाम पर मृतक के शरीर पर सिर्फ हाफ पैंट (Half Pant) है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की शाम उक्त रास्ते में एक ई-रिक्शा (E-Rishaw) को भी देखा गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

देर शाम तक टोटो वहीं खड़ा रहा, लेकिन कोई लेने नहीं आया। इसके बाद उसे पानी की सप्लाई कार्य करने वाले मजदूरों ने इसे सुरक्षित रख दिया।

फिलहाल पुलिस ने Dead Body को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश कर रही है।

Share This Article