Young Man Falls Into Hot Oil : गढ़वा जिले के बरडीहा थानांतर्गत सेमरी गांव (Semri Village) निवासी नानदेव रजवार के पुत्र अखिलेश रजवार पर गुरुवार की शाम खौलता गर्म तेल गिर गया। जिससे अखिलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद इलाज के लिए उसे सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।
घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि अखिलेश शादी-पार्टियों में हलवाई (Confectioner) का काम करता है।
इसी क्रम में गुरुवार शाम को भी वह सलगा गांव में एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया हुआ था। जहां खाना बनाने के दौरान अखिलेश को मिर्गी का दौर आया। इसके बाद वह गर्म तेल में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।