हजारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम किमनिया में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
अपराधी अपने मोबाइल से स्कॉका, लोकाम्टो, एसकोर्ट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को अलग-अलग संपर्क कर व्हाट्सएप के जरिये महिलाओं व लड़कियों का आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी किया जा रहा है।
गुप्त सूचना पर आराेपी को पंचफेडी चौक के ने पकड़ा। उन्होंने कहा कि वह कार जेएच 02 ए एक्स 4503 से किमनिया से बरकट्ठा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने बीच रास्ते मे गिरफ़्तार कर थाना लाया गया।
जहां जांच पड़ताल की गई। इस बावत थाना प्रभारी राजेन्द्र महतो ने बताया की छापामारी दल को गुप्त सूचना मिली कि रविकांत कुमार पिता ख़ूबलाल प्रसाद किमनिया निवासी को गिरफ्तार किया है।
जांच के क्रम में रविकांत कुमार के पास से एक एप्पल का आई फोन, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, डेल कंपनी का लेपटॉप ज़ब्त किया गया।
जिसमें मैसेज पर धमकाने व आपत्तिजनक फ़ोटो डालकर झांसे में लेते हुए पैसे की ठगी से संबंधित चैटिंग की पुष्टि हुई है।
वहीं अपराधी ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया। तदुपरांत हुंडई आई 10 कार, मोबाइल, लेपटॉप को ज़ब्त कर लिया गया।
वहीं थाना पहुंचे हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक ने कहा कि साइबर अपराधियों का जो भी इनपुट आ रहा उस पुलिस कार्रवाई कर रही है।
अब तक बीते माह तक लगभग 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए है। आगे भी इस कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं गिरफ़्तार आराेपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।