रांची: Pakud के वरिष्ठ पत्रकार (Journalist) द्विगेश त्रिवेदी उर्फ रवि त्रिवेदी (Ravi Trivedi) का मंगलवार को निधन (Death) हो गया।
वे हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी (Hindustan News Agency) के पाकुड़ संवाददाता थे। वे काफी मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे। उनके निधन (Death) से पाकुड़ के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों ने भी दुख जताया है।
ब्रेन हेमरेज हो गया
Ravi Trivedi के भतीजे धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार शाम वह बाजार गए थे। इसी दौरान उनको चक्कर आ गया और वे गिर पड़े। इससे उनको ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) हो गया।
आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उन्हें पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित बासमती अस्पताल (Basmati Hospital) रेफर कर दिया।
वहां उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) पर रखा गया। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे उनकी मौत (Death) हो गई।
भतीजे धर्मेंद्र त्रिवेदी देंगे मुखाग्नि
उनके परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार (Funeral) डोलियान घाट पर किया जाएगा।
मुखाग्नि उनके भतीजे धर्मेंद्र त्रिवेदी देंगे। रवि त्रिवेदी PTI सहित कई बड़े अखबारों (Newspaper) में भी काम कर चुके हैं।