हेमंत सोरेन से वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश ने की मुलाकात

उन्होंने मुख्यमंत्री से कैंसर की बीमारी को अधिसूचित बीमारियों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश (Senior Journalist Ravi Prakash) ने शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने कैंसर की बीमारी के चल रहे उपचार से संबंधित बातें साझा की।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कैंसर (Cancer) की बीमारी को अधिसूचित बीमारियों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री की तस्वीरों का एल्बम सप्रेम भेंट की

इससे इस बीमारी से ग्रसित होने वाले हर मरीज और होने वाली मौत का पंजीकरण होने के साथ संपूर्ण आंकड़ा भी सरकार के स्तर पर उपलब्ध होगा।

साथ ही कैंसर (Cancer) बीमारी और उससे ग्रसित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पॉलिसी बनाने में भी सहूलियत होगी।

इस मौके पर उन्होंने खुद के कैमरे से क्लिक की गई मुख्यमंत्री की तस्वीरों का एल्बम (Album) सप्रेम भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article