रांची: झारखंड (Jharkhand) के 18 IPS अधिकारियों (IPS Officers) की अंतरिम वरिष्ठता सूची केंद्रीय गृह मंत्रालय (Interim Seniority List Union Home Ministry) ने जारी कर दी है।
इस संबंध में भारत सरकार के अवर सचिव अंजन सरकार ने झारखंड (Jharkhand) के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
इसके मुताबिक, सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) राष्ट्रीय पुलिस के परामर्श से मंत्रालय द्वारा तैयार 2012, 2013, 2015 और 2016 बैचों के IPS प्रोबेशनरों की अंतरिम वरिष्ठता सूची दी गई है। बताया गया है कि सूची में IPS अधिकारियों को लेकर कोई आपत्ति या कुछ संशोधन 1 महीने के भीतर दर्ज कराना है।
4 बैच के IPS अधिकारी
2012 बैच : कौशल किशोर (Kaushal Kishore), अंजनी झा, मो. अर्शी, अखिलेश वारियर।
2013 बैच : हरिलाल चौहान, अंशुमन कुमार, HP जनार्दन, प्रशांत आनंद, निधि द्विवेदी और प्रियंका मीणा।
2015 बैच : एहतेशाम वकारिव, सुभाष चंद्र जाट (Subhash Chandra Jat), R रामकुमार और खोतरे श्रीकांत सुरेशराव।
2016 बैच : ऋषभ झा, सौरभ, अंजनी अंजन और अमित रेणु।