हजारीबाग: चरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो लोगों के शव को बरामद किए हैं। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का फैल गई है।
पुलिस ने शवों को अंत्यपरीक्ष के लिए हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया है।
कयास लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की पहले हत्या की गई बाद में शव को छिपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया।
शव की पहचान दासोखाप जोकी टोला निवासी जागो मांझी (50) वहीं रामेश्वर प्रजापति उर्फ पप्पु प्रजापति का नाम शामिल हैं।
बताया गया कि जागो मांझी के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए, जबकि रामेश्वर प्रजापति के पास से जहर की शीशी बदामद किया गया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।