Domestic Stock Market Close: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) आज लगातार दूसरे दिन मामूली मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा।
हालांकि आज पूरे दिन लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही।
ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही
पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत और निफ्टी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स पहली बार 83 हजार अंक के स्तर के ऊपर और निफ्टी 25,400 अंक के ऊपर बंद होने में सफल रहे।
आज के कारोबार में रियल्टी, IT और ऑटोमोबाइल सेक्टर (, IT and automobile sectors) के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस और एनर्जी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
दूसरी ओर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में तेजी के बावजूद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हुई बिकवाली के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 470.21 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया।
जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 470.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 26 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में BSE में 4,058 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,713 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,236 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 109 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,461 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई।
इनमें से 946 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,515 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
NSE के निफ्टी ने आज 33.15 अंक की तेजी
BSE का सेंसेक्स आज 95.85 अंक की मजबूती के साथ 83,084.63 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 122.10 अंक की कमजोरी के साथ 82,866.68 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
हालांकि पहले घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा।
खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 163.63 अंक की मजबूती के साथ 83,152.41 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 90.88 अंक की बढ़त के साथ 83,079.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही NSE के निफ्टी ने आज 33.15 अंक की तेजी के साथ 25,416.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 31.50 अंक की कमजोरी के साथ 25,352.25 अंक तक लुढ़क गया।
हीरो मोटोकॉर्प टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल
हालांकि थोड़ी देर में ही खरीदारों ने लिवाली शुरू करके इस सूचकांक को वापस हरे निशान में पहुंचा दिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 57.90 अंक की बढ़त के साथ 25,441.65 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 34.80 अंक की तेजी के साथ 25,418.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद Stock Market के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 3.14 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.24 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.61 प्रतिशत, NTPC 1.26 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स (Gainers) की सूची में शामिल हुए।
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 1.36 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1 प्रतिशत, Adani Ports 0.98 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.96 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।