Share Market: शेयर बाजार (Share Market) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही और BSE सेंसेक्स (Sensex ) पहली बार 75,000 अंक के स्तर को पार कर गया। NIFTY भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
BSI का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया। NSE NIFTY 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HCL टेक्नोलॉजीज, TATA मोटर्स, VIPRO, ICICI बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ।
JSW स्टील, Kotak Mahindra Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज और L&T के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई Composite तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड (Standard Brent Crude) वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.55 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 684.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।