मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरूआत हुई। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा उछला।
सेंसेक्स सुबह 9.20 बजे बीते सत्र से 91.21 अंकों यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 51,420.29 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 52.20 अंकों यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 15,161.50 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 26.81 अंकों की बढ़त के साथ 51,355.89 पर खुला और 51,512.86 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर आरंभिक कारोबार के दौरान 51,319.34 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 9.75 अंकों की तेजी के साथ 15,119.05 पर खुला और 15,168.25 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,116.90 रहा।
लगातार छह सत्रों की तेजी पर बीते सत्र में ब्रेक लगने के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी का रुझान देखा जा रहा है, हालांकि जानकार बताते हैं कि मुनाफावसूली का दबाव बना रह सकता है क्योंकि विदेशी बाजारों से जो संकेत मिल रहे हैं वो बहुत उत्साहवर्धक नहीं है।
देश की 300 से ज्यादा कंपनियां बुधवार को अपने तिमाही वित्तीय नतीजे जारी करने वाली हैं।
जानकार बताते हैं कि निवेशकों की नजर इन पर भी होगी।