सरायकेला में दिनदहाड़े हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान से 70 लाख की लूट

बताया जा रहा है कि शादी के गहने खरीदने के नाम पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकानदार से आभूषण निकलवाया, इसके बाद पिस्तौल सटाकर थैले में गहने भरकर चलते बने

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां (Saraikela-Kharsawan) जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक के समीप स्थित ईश्वर लाल ज्वेलरी दुकान (Ishwar Lal Jewelery Shop) में तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों (Masked armed criminals) ने रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे 70 लाख के आभूषण लूट (Loot) लिए।

बताया जा रहा है कि शादी के गहने खरीदने के नाम पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकानदार से आभूषण निकलवाया। इसके बाद पिस्तौल सटाकर थैले में गहने भरकर चलते बने।

SP ने लिया जायजा

जाते-जाते बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया और CCTV का डीवीआर भी साथ ले गए। सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर और गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही SP डॉ. विमल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। SP ने ज्वेलरी दुकान में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही आसपास स्थित दुकानों में लगाए गए CCTV के फुटेज की भी जांच की।

पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दिया

उन्होंने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इसके लिए पड़ोसी जिला जमशेदपुर पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि एक साथ तीन युवक आए, जिसमें दो युवक हेलमेट पहने हुए थे जबकि एक युवक मास्क लगाया हुआ था। एक युवक बाहर ही रुक कर रेकी करने लगा और दो युवक दुकान के अंदर आए।

दोनों युवकों ने पिस्तौल के बल पर दुकान में रखे सभी गहनों को समेट कर अपने बैग में रख लिया और आराम से चलते बना। दुकान से निकलने के बाद उन्होंने बाहर से शटर बन्द कर दिया था। पुलिस ने अपराधियों (Criminals) की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Share This Article