सरायकेला में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाला हुआ साइबर क्राइम का शिकार, साढ़े 18 हजार की ठगी…

मोबाइल में एप डाउनलोड कर ओटीपी बता देने पर बैंक खाते में रुपये जमा कर दिए जाएंगे। एप डाउनलोड कर ओटीपी बताते ही उनके बैंक खाते से सारे रुपये निकाल लिए गए

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

सरायकेला: साइबर क्राइम (Cyber Crime) अब केवल शहर में ही नहीं बल्कि गाँव में भी हो रहा है। वहीं गाँव के भोले भाले लोग तकनीकी जानकारी नहीं होने के कारण ठगी (Fraud) का शिकार होते जा रहे है।

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर के रहने वाले सूरज नारायण साहू (Suraj Narayan Sahu) गम्हरिया में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। साइबर ठगों ने उनकी पत्नी पूजा साहू के मोबाइल पर फोन कर बताया कि उन्हें किसान सम्मान राशि के रूप में 12 हजार रुपये दिए गए हैं।

ऐसे हुई ठगी

मोबाइल में App Download कर OTP बता देने पर बैंक खाते में रुपये जमा कर दिए जाएंगे। एप डाउनलोड (App Download) कर OTP बताते ही उनके बैंक खाते से सारे रुपये निकाल लिए गए।

साइबर ठगों ने सूरज साहू और उनकी पत्नी दोनों को सम्मान राशि देने की बात बताकर दोनों के मोबाइल पर App Download करवाया और दोनों के खाते को जीरो बैलेंस हो गया। सूरज साहू ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब वे घर पर नहीं थे और मोबाइल घर में छोड़े हुए थे।

18 हज़ार से अधिक की ठगी

ठगों ने सूरज के यूको बैंक के खाते से 17 हजार और उनकी पत्नी के यूको बैंक खाते से डेढ़ हजार रुपये निकाल लिए। रुपये निकालने के बाद भी मोबाइल पर साइबर ठगों ने बात की और बताया कि शाम तक रुपये वापस कर देंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैंक खाते से रुपये निकासी होने के बाद सूरज ने इसकी जानकारी तत्काल अपने बैंक शाखा (Bank branch) को दी। बैंक की ओर से कहा गया कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर पाएंगे। बैंक से हतास होकर लौटने के बाद उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply